MP Weather: मध्य प्रदेश में अप्रैल की शुरुआत में ही मौसम ने करवट बदल ली है। गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप और उमस ने फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। भोपाल में गुरुवार शाम बारिश और ओलों के कारण थोड़ी ठंडक महसूस हुई थी, मगर शुक्रवार को दिनभर तेज धूप और गर्म हवाओं ने फिर से गर्मी का अहसास करा दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अब 7 अप्रैल से प्रदेश में लू चलने की संभावना है, जिससे गर्मी और अधिक बढ़ेगी।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार को ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में बारिश और बिजली की कड़क के साथ मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसमें ग्वालियर, भिंड, दतिया और मुरैना जैसे जिले शामिल हैं, जहां शाम या रात के समय हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि विभाग का यह भी कहना है कि शनिवार के बाद प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आएगा और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगेगी, जिससे गर्मी का असर और तेज महसूस किया जाएगा।
बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बाबई में सबसे ज्यादा 9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस अवधि में प्रदेश की सर्वाधिक वर्षा रही। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के अमरपुर में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा सागर, बालाघाट, ग्वालियर, भोपाल, भिंड, सीहोर और मुरैना जैसे जिलों में भी हल्की बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में मौसम थोड़ी देर के लिए सुहाना हो गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे अधिक गर्मी नर्मदापुरम और रतलाम में रही, जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके अलावा खजुराहो (छतरपुर) में 39.4 डिग्री सेल्सियस, धार में 39.1 डिग्री सेल्सियस, गुना में 39 डिग्री सेल्सियस और उज्जैन व खरगोन में 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बढ़ते तापमान के चलते प्रदेश में गर्मी का असर तेज़ी से महसूस किया जा रहा है।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडी जगह पचमढ़ी रही, जहां पारा 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा नरसिंहपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, सीधी में 17.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 17.7 डिग्री सेल्सियस और गिरवर (शाजापुर) में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी रात के समय हल्की ठंडक बनी हुई है।
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, फिलहाल मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जैसे मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिनकी वजह से कुछ जिलों में बारिश हो रही है। हालांकि, उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल से ये सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर होने लगेंगे, जिससे गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा। खासकर प्रदेश में लू चलने की संभावना है, जिससे तापमान में और तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।