MP Weather : मध्य प्रदेश में मानसून अगले 48 घंटों में नए सिस्टम के सक्रिय होने के साथ मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इससे मानसूनी गतिविधियाँ तेज हो जाएँगी और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। हालांकि, शनिवार और रविवार को रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में और उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, और सागर संभागों के कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है।
अधिकतम तापमान की स्थिति में, भोपाल, ग्वालियर, और रीवा संभागों के जिलों में तापमान में काफी वृद्धि हुई है, जबकि अन्य संभागों के जिलों के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। न्यूनतम तापमान में भी सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया है। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा, जबकि अन्य संभागों के जिलों में तापमान सामान्य स्तर पर ही बना रहा।
प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला रुकने के बाद तापमान में वृद्धि देखी गई है। अधिकांश जिलों का तापमान शनिवार को 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। छतरपुर के नौगांव और नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सतना में 34.4, नर्मदापुरम में 34.5, भोपाल में 32.4, ग्वालियर में 34.3, इंदौर में 31.6, और जबलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। राजधानी भोपाल में सुबह से ही तीखी धूप और उमस का सामना लोगों को करना पड़ा।
मौसम विभाग ने रविवार के लिए मध्य प्रदेश के किसी जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इनमें नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, पांढुर्णा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले शामिल हैं।