MP Weather: जून की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता नजर आ रहा है। जहां कई जिलों में झमाझम बारिश ने राहत दी है, वहीं दूसरी ओर अब तेज गर्म हवाओं का खतरा भी सामने आने लगा है। राज्य में मानसून के आगमन में देरी के चलते तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है और हीट वेव की चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
हीट वेव की दस्तक के साथ तेज आंधी और बारिश भी जारी
प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 43 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार को इंदौर, नर्मदापुरम, बड़वानी और सेंधवा में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार 9 जून को 8 जिलों के लिए गरज-चमक और आंधी के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अचानक मौसम बदलने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
ग्वालियर-चंबल में लू का खतरा, पारा चढ़ेगा और ज्यादा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 और 10 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में लू चलने की संभावना है। विभाग ने चेताया है कि इन दिनों तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। ग्वालियर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गर्म हवाओं का असर ज्यादा रहेगा, जिससे लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मानसून से पहले गर्मी का प्रकोप बढ़ा
भले ही मानसून का इंतजार हो रहा हो, लेकिन उससे पहले ही तेज गर्मी और लू ने प्रदेश के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। खासकर ग्वालियर, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जैसे जिलों में 9 जून से ही लू का प्रभाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
इन जिलों में आज रहेगा बारिश और आंधी का असर
रविवार को खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जैसे जिलों में मौसम फिर करवट ले सकता है। इन इलाकों में आंधी, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के प्रशासन और नागरिकों को अलर्ट रहने को कहा है।