MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते जा रहा है। कभी लोगों को गर्मी का एहसास तो कभी लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि दिन के समय तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वही रात के समय ठंडक होने की वजह से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। वही मध्य प्रदेश में इस बार होली के बाद से ही गर्मी का प्रकोप देखना शुरू हो जाएगा।
वही जानकारी के मुताबिक बता दे इस बार अप्रैल और मई के महीने में सामान्य से ज्यादा तापमान रहेगा। साथ ही मौसम विभाग बारिश को लेकर भी लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। बता दे मध्य प्रदेश में बारिश, ओला और तूफान का दौर भी लगातार जारी है। प्रदेश का मौसम लगातार खराब हो रहा है। वही सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, अनूपपुर, डिंडोरी, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में मौसम खराब रहा।
हालांकि कहीं भी तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक बता दे आज से फिर मौसम एक नया तंत्र सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते अगले दो से तीन दिन तक कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। साथ ही आने वाले दिनों में भी सिंगरौली, सीधी, शहडोल, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी जिलों में बारिश और आंधी का मौसम दोबारा लौट सकता है।
हालांकि मौसम खराब होने के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। जिसके चलते किसानों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में गेहूं चना संतरा सहित कई फसलें खेतों में ही खराब होकर गिर गई है। पिछले 5 दिनों से एमपी में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, रायसेन और जबलपुर सहित जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई।