MP WEATHER| 48 घंटे बाद छाएंगे बादल ,चलेंगी तेज़ हवाये , हो सकती है बूंदाबांदी,पश्चिमी विक्षोभ का असर

28
IMD MP WEATHER
MP WEATHER

MP WEATHER – मध्यप्रदेश में तापमान होगी बढ़ोतरी और शुष्क बना रहेगा लेकिन मार्च के पहले हफ्ते से ही लू चलने की सम्भावना है यह सब हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ के कारण जो की कल मंगलवार से सक्रीय होगा|

नये सिस्टम के बनने से मौसम बदल सकता है। MP WEATHER मौसम विभाग के मुताबिक, हवा का रुख अभी दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है, इस वजह से तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है, लेकिन मंगलवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर दो मार्च से दिखेगा। जिससे बादल छाएंगे और पश्चिमी हवा चलेगी। ।राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगे हिस्सो में बूंदाबांदी भी हो सकती है और तेज हवा भी चलेगी।

बीते 24 घंटे में खंडवा (Khandva) में सबसे ज्यादा तापमान (Temperature) दर्ज किया गया है , तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सागर जिले  (Sagar District) में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ,इसके अलावा नर्मदा पुरम में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजधानी भोपाल में 16 डिग्री और सिवनी में 16.4 डिग्री दर्ज किया गया.