MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है और राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। रविवार को भी प्रदेश के 20 से अधिक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। शहरों में रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है।
सामान्य से 76% अधिक बारिश हुई रिकॉर्ड
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से अब तक मध्यप्रदेश में 456.6 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो कि सामान्य से करीब 76% अधिक है। लगातार हो रही बारिश से फसलों को फायदा हो रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं।
कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और आलीराजपुर जैसे जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
48 घंटे बाद कम हो सकता है बारिश का असर
विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगले 48 घंटों के बाद प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कुछ हद तक कमी आ सकती है। फिलहाल जो लो-प्रेशर सिस्टम प्रदेश में बना था, वह अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से 3 से 4 दिनों तक बारिश की गतिविधियां थोड़ी धीमी हो सकती हैं।
नमी के कारण लोकल सिस्टम से बनी रहेगी बूंदाबांदी
हालांकि, वातावरण में मौजूद नमी की वजह से लोकल वेदर सिस्टम सक्रिय रहेगा, जिससे कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां होती रहेंगी। इस दौरान तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, लेकिन मौसम अपेक्षाकृत ठंडा और नमी से भरपूर रहेगा।
भोपाल में दिनभर रुक-रुक कर बरसते रहे बादल
भोपाल शहर में सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। शाम तक शहर में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारिश की वजह से शहर के कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया और ट्रैफिक प्रभावित हुआ।