MP Weather: प्रदेश के इन 10 जिलों में धूलभरी आंधी के साथ जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

MP मौसम विभाग की मानें तो आज ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन राजस्थान की गर्म हवा 5-6 किमी प्रतिघंटा की गति से चलेगी, जिससे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। 15 मई को भी मौसम ऐसा रहेगा लेकिन 16-17 मई को हवा में नमी आने से मौसम में बदलाव आएगा और गरज-चमक के साथ आंधी चलेगी और बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में दो से तीन डिसे की गिरावट आ सकती है।18 मई को बादल छाएंगे और तेज हवा चल सकती है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।19 मई को फिर मौसम बदलेगा और 20 मई से अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा।

MP मौसम विभाग के अनुसार जारी अनुमान मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू–कश्मीर पर लाइन के रूप में बना हुआ है। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में साइक्लोन बने हुए हैं। हालांकि इन दो मौसम तंत्रों का भी ख़ास असर मध्य प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ रहा है। सोमवार को ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बौछारें पड़ सकती है। 17 व 18 मई के बाद इंदौर में भी टेंपरेचर में मामूली कमी देखने को मिलेगी। 19 मई को एक बार फिर मौसम बदलेगा और 20 मई से ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा।

Also Read – Intresting GK Questions: हरा चोर लाल मकान उसमें बैठा काला शैतान, गर्मी में वह है दिखता सर्दी में गायब हो जाता, बताओ क्या?

MP मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के रतलाम, भोपाल, धार, शाजापुर और आगर में रविवार को भी हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी। प्रदेश में 15 मई के बाद हीट वेव का असर अन्य जिलों में दिखाई देगा। 15 मई से 10 जून के बीच तेजी से तापमान बढ़ेगा और नौतपा तपने के आसार हैं।मई के 16 दिन और जून के 10 दिनों में गर्मी पड़ने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 15 मई के बाद ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जो देश के उत्तरी भाग को प्रभावित करेगा, जबकि उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण राज्य के उत्तरी भाग में बूंदाबांदी होगी।