MP Weather: मध्य प्रदेश में आज भी बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे पूरा राज्य का मौसम सुहाना हो गया है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है। दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते पूरे एमपी में बारिश हो रही है। कल 5 जुलाई शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित 23 जिलों में बारिश हुई थी।

आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम?, कहां कहां होगी बारिश

आज शनिवार, 6 जुलाई को भी मौसम का हाल बना रहेगा। इसके लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश होने की सम्भावना है, जबकि बाकि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दो ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी देखने को मिल रही है, जिसके चलते पूरे मध्य प्रदेश में आंधी- गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। हालांकि 7 जुलाई को एक बार फिर सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा, जिसके चलते 8 जुलाई से भारी बारिश हो सकती है।