MP Weather: प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी और तूफान के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश के कई जिलों में निरंतर बरसात और आंधी के कारण आम जन-जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश और ओलावृष्टि इसी तरह जारी रहेगी। यहां बात करें आज की तो आज भी प्रदेश के कई जिलों बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलेगी।

प्रदेश में पिछले 4 दिनों से बदलते मौसम के मिजाज ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है। रविवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। कई जगहों में हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच गई। भोपाल में शाम 5 बजे अकस्मात मौसम बदला और तेज गरज चमक के साथ वर्षा हुई। राजधानी के आसपास कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे हैं। करोंद, अयोध्या बायपास, भानपुर सहित कई क्षेत्रों में बेर के आकार के ओले गिरे। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। खंडवा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 मार्च तक मौसम इसी तरह बने रहने का अनुमान जारी किया गया है।

Also Read – Interesting GK Question: बताओ वो ऐसा कौन सा पक्षी है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश की आशंका जताई है। आपको बता दें सागर, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग तथा नीमच, मंदसौर जिलों में ओलावृष्टि हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, ग्वालियर, जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। नीमच और मंदसौर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं। इसके साथ ही बता दें कि IMD के अनुसार इंदौर संभाग के जिलों उज्जैन, रतलाम, शाजापुर और आगर जिलों में भी बारिश हो सकती हैं।

आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते मौसम विभाग ने किसानों के लिए एडवायजरी जारी की है। इसके साथ ही किसानों और आम जनता के लिए एडवायजरी जारी कर दी गई है। यहां आपको बता दें कि ओले और बिजली से बचाव के लिए मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।