MP Weather: मध्यप्रदेश में अभी और बढ़ेगी ठंड, भोपाल-ग्वालियर में लुढकेगा पारा, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों में भोपाल-ग्वालियर संभाग में पारा 3 डिग्री तक लुढ़क गया। दिन में ठंडी हवा तो रात में सर्दी का एहसास हो रहा है। रविवार-सोमवार को तापमान 2 से 3 डिग्री तक और गिरने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ेगी।

बता दें कि उत्तर भारत के आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ के समाप्त होने और मौसम को प्रभावित करने वाली कोई सक्रिय प्रणाली न होने के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इसके चलते अगले दो दिनों तक रात में हल्की ठंडक बने रहने के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होते ही तापमान में एक बार फिर वृद्धि हो सकती है।

अगर पिछले दिनों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल में 15 डिग्री, ग्वालियर में 15, नर्मदापुरम में 15.3, इंदौर में 15.4, खरगोन में 17.6, उज्जैन में 14, जबलपुर में 14.5, मंडला में 12, रीवा में 16.5, सीधी में 17 और टीकमगढ़ में 15.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में 31.2, ग्वालियर में 29.6, इंदौर में 29.2, खरगोन में 33, उज्जैन में 30.5, दमोह में 33, जबलपुर में 31.8, सिवनी में 33.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान धार, गुना, खरगोन, रतलाम, राजगढ़, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, टीकमगढ़ और बालाघाट में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे इन क्षेत्रों में ठंडक बढ़ेगी।

शनिवार को राजधानी भोपाल में दिन के वक्त धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते ठंडक बनी रही। भोपाल में 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य शहरों में भी हवाओं के कारण ठंडक का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, फरवरी के आखिरी हफ्ते से मौसम का रुख बदल जाएगा, जिससे तेज धूप और गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी। मार्च की शुरुआत से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान में वृद्धि होगी।