MP Weather: प्रदेश में ठंडी हवा और कोहरे का कहर, 16 जिलों में बनी कोल्ड-डे की स्थिति, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: उत्तरी हवाओं के प्रभाव से मध्यप्रदेश में हलचल मची हुई है। ग्वालियर, दतिया, रीवा, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड जैसे प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ठंडक बढ़ रही है। इन जिलों में उत्तरी हवाएं सीधे आ रही हैं और रविवार को ठंडा दिन की स्थिति बनी रही। इसके साथ ही, 35 जिलों में कोहरा छाया हुआ है। सोमवार को भी मौसम सर्दी का रुख दिखा रहा है। ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी है। जबकि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 20 जिलों में मध्यम से घना कोहरा है।

बता दे कि, मौसम विभाग ने ठंड के लिए चेतावनी जारी की है साथ ही उपयुक्त सुरक्षा की अडवाइजरी भी जारी की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में उत्तरी हवाओं का प्रभाव है और इसके कारण कोल्ड-वेव और कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी, साथ ही कोहरा भी बना रहेगा।

गुना, अशोक नगर, बैतूल, शिवपुरी, रतलाम, नर्मदापुरम और खंडवा में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से कम रहा, जबकि सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 25.8 डिग्री रहा। मध्यप्रदेश के कई शहरों में पारा 20 डिग्री से कम रहा, जैसे कि रीवा, रायसेन, टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव, जिनमें ठंडक का मजा लिया जा रहा है। रविवार को दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, रीवा और मऊगंज जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जबकि अन्य कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला।