MP Weather : मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इन दिनों कई ज़िलों में भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर चल रहा है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें मौसम विभाग लगातार ख़राब मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल में आँधी और बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है। यहाँ पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आँधी चल सकती है।
इसके अलावा 13 ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कई जगह पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है और कई जगह पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। वहीं प्रदेश में ओले भी गिरे सकते हैं। कई ज़िलों में हल्की बारिश होने के आसार है। साथ ही मौसम विभाग का यह कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोन सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से एक बार फिर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन गया है। जिसके चलते मौसम एक बार फिर ख़राब होता हुआ नज़र आ रहा है।
वही मौसम विभाग ने लगातार पांचवें दिन भी अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ भोपाल, इंदौर सहित 31 ज़िलों में आँधी तूफ़ान के साथ साथ ओले का क़हर भी देखने को मिल सकता है। ख़ास कर नर्मदापुरम और बैतुल में झमाझम बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा। यहाँ पर साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आँधी चलने के आसार है।
वही मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट के अलावा कई ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहाँ पर भारी बारिश तो होगी ही साथ में ओले भी गिरेंगे। जिसके चलते मौसम में और भी ज़्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। वही मौसम विभाग ने झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के अलावा कई ज़िलों में भारी बारिश होगी।
वही मौसम बिगड़ने से अब लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है। इसके अलावा बैतूल में भी सुबह से तेज़ बारिश देखने को मिल रही है। यहाँ पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वही मौसम विभाग ने कई जगह पर आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान भी जताया है। बारिश से मूंग की फसल को भारी क्षति पहुंची है।