MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव जारी, इन जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना भी है। साथ ही मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं कुछ कुछ हिस्सों में आँधी और बारिश के आसार भी नज़र आ रहे है तो वहीं दूसरी ओर कुछ हिस्सों में लू चलने से लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों तक लू चलने की संभावना है।

जिसके चलते लोगों को भारी गर्मी झेलनी पड़ेगी। वही मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में 11 मई तक मौसम ख़राब रहेगा। साथ ही 11 मई तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। हालाँकि मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दक्षिणी झारखंड पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है। जिसकी वजह से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

वहीं एक ट्रफ रेखा दक्षिणी झारखंड से पश्चिम मध्य प्रदेश तक एक्टिव है। जिसके चलते कुछ कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी। वही मौसम विभाग ने 9 मई को पश्चिम मध्य प्रदेश में जबकि 9-11 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएँ भी चल सकती है।

वहीं 8 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 9 मई को भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 11 मई को मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मध्यप्रदेश में 11 मई को भी झमाझम बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा। जिसे लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है।