MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव जारी, इन 13 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वही मई का महीना शुरू होते ही तपती गर्मी लोगों को काफ़ी परेशान कर रही है। ज़्यादातर शहरों में तापमान में बदलाव देखने को मिला है। MP में सोमवार यानि आज से मौसम का मिज़ाज बदल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

वहीं इन दिनों इंदौर-उज्जैन संभाग के ज़िलों में तेज़ गर्मी भी पड़ सकती है। जबकि पूर्वी-दक्षिण हिस्से यानी नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत 13 जिलों में भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा। वही मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के कारण कुछ ज़िलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

वहीं मध्य प्रदेश के अधिकांश ज़िलों में बीते कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है.वहीं भोपाल में भी गर्मी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहाँ पर भी तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक़ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। जिसकी वजह से 6 और 7 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 6 मई को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 20 शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है। उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में लू चल सकती है। हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मंडला और अनुपपुर में बादल छाए रहेंगे।