MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ के कारण एमपी में फिर होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। कहीं जिलों में भारी बारिश तो कई जिलों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। वही कई जिलों में भारी बरसात होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक बता दे कई जिलों में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। वही मौसम विभाग की माने तो कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान भी जताया जा रहा है।

यहां गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान

सोमवार को नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों के साथ ही सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, उमरिया जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

बारिश, कोहरा और ठंड का सिलसिला जारी

मध्यप्रदेश में बारिश, कोहरा और ठंड का सिलसिला जारी है। आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की चेतावनी भी दी गई है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलटी 50 से घटकर 100 मीटर तक पहुंच गई है। वहीं ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन भी किया गया है।

यहां येलो अलर्ट जारी

सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर और खंडवा जिले में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है।

10 जनवरी तक ऐसा ही मौसम

मौसम विभाग की माने तो 8 से 10 जनवरी के बीच उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसके कारण अरब सागर में चक्रवती हवाओं का घेरा बनेगा। जिससे इंदौर और उसके आस-पास बारिश की संभावना है। इसका असर ग्वालियर-चंबल में भी दिखाई देगा।