MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। यहाँ पर गर्मी लोगों को जमकर सता रही है और इसका असर कई ज़िलों में देखने को मिल रहा है। वही मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा। इसी के साथ खंडवा, खरगोन, बड़वानी के अलावा कई ज़िलों में तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। यहाँ पर तापमान तेज़ी से बढ़ता हुआ दर्ज किया जाएगा।
वहीं इन ज़िलों सहित अन्य स्थानों पर भी हीटवेव का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आने वाले 2 दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन तापमान में कमी नहीं आएगी। हालाँकि कई कहीं पर बादल छाने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। वहीं अप्रैल और मई महीने में भीषण गर्मी रहती है। लेकिन अप्रैल के मुताबिक़ मई का महीना बहूत ही ज़्यादा ज़्यादा गर्म दर्ज किया गया है।
मई महीने के पहले सप्ताह में ही सूर्य ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। साथ ही कई ज़िलों में पारा 42 डिग्री तक पहुँच गया है। इसके अलावा लगातार गर्मी बढ़ती ही जा रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, निमाड़ के खरगोन, बड़वानी और खंडवा में ही हीटवेव चल सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वहीं मौसम विभाग ने आने वाली 6 और 7 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है। हालाँकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसके चलते कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। प्रदेश में इन दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण रातों के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल रही है।