MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। कहीं जिलों में भारी बारिश तो कई जिलों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। वही कई जिलों में भारी बरसात होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक बता दे कई जिलों में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। वही मौसम विभाग की माने तो कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान भी जताया जा रहा है।
15 जनवरी तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बता दे आने वाली 15 जनवरी तक प्रदेश में ठंड का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। वही मध्य प्रदेश में 21 जिलों में बारिश और 18 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है। कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। दरअसल, कोहरा इतना ज्यादा बढ़ जाता है जिससे विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से उत्तर-पश्चिम भारत में नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी को हल्की बारिश होने का अनुमान है। मध्य भारत की बात करें तो गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के उत्तरी भाग में भी हल्की बारिश की संभावना है। उधर, दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में भी सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बता दे अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव नजर आने वाला है। जानकारी के मुताबिक बता दे भोपाल, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, आगर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में हल्की बारिश होने के आसार हैं।