MP Weather: मध्यप्रदेश में चार वेदर सिस्टम सक्रिय, इन 19 जिलों में होगी अति भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर से पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है। प्रदेश में चार वेदर सिस्टम एकसाथ एक्टिव हैं, जिसके कारण लगातार तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को 19 जिलों में अति भारी बारिश और 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। गुरुवार को अशोकनगर, विदिशा, और शिवपुरी जैसे जिलों में जलभराव और जलसंकट की स्थिति देखी गई।

बारिश के आंकड़े: कहां-कितनी बरसात हुई

बीते 24 घंटे में रायसेन जिले में सबसे ज्यादा 2.3 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में करीब डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच बारिश हुई। दतिया, शिवपुरी और सागर में आधा इंच पानी गिरा। बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, टीकमगढ़, विदिशा और बालाघाट जैसे जिलों में भी रुक-रुक कर अच्छी बारिश हुई। इन बारिशों के चलते कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। शिवपुरी में अटल सागर बांध (मडीखेड़ा) के दो गेट खोले गए, वहीं रायसेन के बारना बांध के चार गेट एक-एक मीटर खोलकर 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

इन जिलों में आज बहुत भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है।

18 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जैसे जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि अचानक जलभराव और सड़कें बंद होने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

चार वेदर सिस्टम कर रहे हैं असर

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मध्य प्रदेश में चार प्रमुख वेदर सिस्टम एकसाथ प्रभावी हैं। इनमें दो ट्रफ लाइन और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं। खासकर एक मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी हिस्से से होकर गुजर रही है, जो लगातार नमी ला रही है और भारी बारिश का कारण बन रही है। अगले 3-4 दिन इसी प्रकार की स्थिति बनी रह सकती है और कई जिलों में रेड या ऑरेंज अलर्ट तक जारी रहेगा।

प्रदेश में अब तक सामान्य से अधिक बारिश

अब तक मध्य प्रदेश में औसत 21.8 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 14.6 इंच मानी जाती है। यानी राज्य में अब तक करीब 49% ज्यादा वर्षा हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जैसे जिलों में तो सीजन का कोटा भी पार हो चुका है। यहां सामान्य से 25% ज्यादा बारिश हो चुकी है। ग्वालियर और आसपास के 5 जिलों में भी स्थिति संतोषजनक है, जहां 80 से 95% तक बारिश दर्ज हुई है।

इंदौर-उज्जैन संभाग अभी भी पीछे

बारिश के आंकड़ों में सबसे पीछे इंदौर और उज्जैन संभाग हैं। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में इस सीजन में अब तक 10 इंच से भी कम वर्षा हुई है, जो औसत से काफी नीचे है। इन क्षेत्रों में किसानों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है, ताकि खरीफ फसलों की स्थिति सुधर सके।