MP Weather : मध्यप्रदेश के इन 10 जिलों में तेज बारिश और आंधी के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

वहीं आज मौसम विभाग द्वारा एमपी के 10 जिलों में बारिश और सीजी के ज्यादातर इलाकों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। 10 से 15 जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

Also Read – MP Weather: अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में ओलावृष्टि, गरज चमक के साथ तेज आंधी आएगी। इसमें ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिले शामिल हैं। साथ ही राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर में ऑरेंज अलर्ट है। इसके साथ ही अन्य जिले में येलो अलर्ट है, जहां गरज चमक के साथ तेज हवा चलेगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में बारिश दर्ज हुई है। दतिया में आठ, सौसर में सात, खजुराहो में पांच, ईसागढ़, इटारसी, आंवला, चंदेरी, दमोह, उमरेठ में चार, राजनगर, चौरी, बैहर, छतरपुर, सागर, पलेरा, भोपाल, चिचोली, डबरा, बैरागढ़, हाटपिपल्या, राजपुर, राघोगढ़, बेगमगंज और भितरवार में तीन सेमी बारिश हुई है।

वहीं, चंबल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसके साथ ही नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।