MP Weather: प्रदेश में गर्मी ने अपना तेज़ असर दिखाना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे बढ़ता पारा अब आमजन को परेशान करने लगा है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों में तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लू चलने की स्थिति बन सकती है। खासतौर पर उज्जैन, इंदौर, खरगोन, खंडवा, रतलाम, शाजापुर और देवास जैसे जिलों में लू का असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी है और दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की हिदायत दी है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों को हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है, इसलिए पर्याप्त पानी पीना और छायादार स्थानों में रहना बेहद जरूरी है।
इन जिलों में चलेगी लू (Loo ka Alert)
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में 8 मार्च को लू चलने की संभावना है। इसमें उज्जैन, इंदौर और मालवा-निमाड़ संभाग के कई जिले शामिल हैं, जहां तापमान तेजी से बढ़ रहा है और गर्म हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी गर्म लू की लपटें पड़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में तेज धूप और लू का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे लोगों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।
नर्मदापुरम में पारा सबसे ज्यादा
प्रदेश में गर्मी का कहर तेज़ी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक तापमान नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। इसके अलावा रतलाम में 44 डिग्री, गुना में 43 डिग्री, सागर में 42.6 डिग्री और मंडला में 42.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में सबसे कम 15.4 डिग्री, सीधी में 15.6 डिग्री, उमरिया में 17.2 डिग्री, मंडला में 17.9 डिग्री और नरसिंहपुर में 18 डिग्री दर्ज हुआ।
भोपाल का पारा भी 41 के पार
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के बड़े शहरों में भी तापमान तेजी से चढ़ा है। उज्जैन में सबसे ज्यादा 42 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, भोपाल में 41.6 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री, और इंदौर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विभाग की चेतावनी (IMD Alert)
• दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप से बचें, और धूप में निकलना ज़रूरी हो तो सिर ढंक कर निकलें।
• हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनें और भरपूर मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेट रहे।
• बाहरी कठिन गतिविधियों से बचें और समय-समय पर छांव या ठंडी जगह पर विश्राम करें।
• मौसम की जानकारी के लिए आईएमडी और स्थानीय प्रशासन की वेबसाइट या सोशल मीडिया पर नज़र रखें।
• घर पर आपातकालीन किट तैयार रखें जिसमें खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, पानी, टॉर्च, बैटरियाँ और प्राथमिक चिकित्सा किट शामिल हों।
• वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
पिछले 24 घंटों में मौसम का हाल
• प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा।
• रतलाम में लू का असर, धार में गर्म रात दर्ज की गई।
• अधिकतम तापमानों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, लेकिन भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में यह सामान्य से 1.9°C से 2.9°C तक अधिक रहा।
• न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग में 2.2°C तक बढ़ा, जबकि अन्य संभागों में अधिक अंतर नहीं देखा गया।
• इंदौर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 2.8°C अधिक रहा।
गर्मी का यह दौर आने वाले दिनों में और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है।