MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों आंधी और बारिश का मौसम बना हुआ है, और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक महाकौशल क्षेत्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज आंधी और बारिश की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे लोगों की परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कई अन्य स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा और खंडवा सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई और कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। इंदौर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। उज्जैन में दोपहर तक भीषण गर्मी रही, लेकिन बाद में आसमान में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। शाम करीब 5 बजे हल्की बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली।

देवास में रविवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। करीब 5 बजे ओलावृष्टि हुई, जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश से पहले तेज आंधी चली, जिसकी गति इतनी अधिक थी कि कई इलाकों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई। कई जगहों पर तार टूटने और फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति घंटों तक बंद रही।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक इंदौर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। भोपाल में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। तापमान की बात करें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 37 डिग्री, इंदौर में 36.2 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 7 मई तक महाकौशल क्षेत्र के जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने 5 मई के लिए प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक, तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई है और इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी के दायरे में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिले शामिल हैं।