मध्य प्रदेश में रविवार को राजधानी सहित कई जिलों में गर्मी और धूप रही। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सोमवार से फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। प्रदेश में सोमवार को ज़्यादातर जिलों के लिए हैवी रेनफॉल का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें राजधानी भोपाल सहित कई जिले शामिल हैं। 8 और 9 जुलाई को तेज मानसूनी बारिश का अनुमान बताया गया है।
सोमवार को सबसे ज़्यादा बारिश भिंड, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, मुरैना, शिवपुरी, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, बुरहानपुर, दमोह, शहडोल, कटनी, सीधी, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, रायसेन और खरगोन में हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने लोगों से रिक्वेस्ट कि है कि वे बारिश में सावधानियां रखे। ज़्याद जरूरी होने पर ही बाहर जाएं।
प्रदेश का तापमान
मध्य प्रदेश में रविवार को तापमान में बढ़त देखने को मिली थी। कई जिले जहां लगातार बारिश का दौर चल रहा था, वहां रविवार को तेज धूप के साथ मौसम साफ रहा। साथ ही प्रदेश का सबसे ज़्यादा तापमान 35 डिग्री पहुंच गया था। सोमवार से फिर बारिश शुरू होने के आसार है।