MP Weather: अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है। कभी यहां पर लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है तो कभी अचानक ठंड का एहसास लोगों को सता रहा है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में अगले दो से तीन दिन तक झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं कहीं पर हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है।

वहीं तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के चंबल, रीवा और सागर संभागों के जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा यहां के तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई।

वहीं कुछ जिलों में गर्मी लोगों को काफी सता रही है। मौसम विभाग ने चंबल संभाग के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। वही रीवा, मउगंज, सतना छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी ग्वालियर और दतिया जिलों में भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।