MP Weather: शनिवार को मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और डिप्रेशन जैसे तीन प्रमुख मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गए हैं, जिससे व्यापक स्तर पर भारी बारिश हो रही है। इस सिस्टम के कारण पूरे राज्य में नमी भरपूर मात्रा में बनी हुई है, और बादलों की निरंतर आवाजाही के चलते तेज बारिश का सिलसिला जारी है।
भोपाल में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह से ही घने बादलों और झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो पूरे दिन रुक-रुक कर चलता रहा। तेज बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। हमीदिया रोड पर जलभराव की स्थिति ऐसी रही कि दो से तीन फीट तक पानी भर गया। वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास पानी घुटनों तक पहुंच गया, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इंदौर में रिकॉर्ड बारिश, सबसे ज्यादा 2 इंच पानी गिरा
मध्य प्रदेश के सबसे अधिक वर्षा वाले जिलों में शनिवार को इंदौर शीर्ष पर रहा, जहां लगभग 2 इंच (करीब 50 मिमी) बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में ट्रैफिक बाधित रहा और जनसामान्य को जलजमाव की स्थिति से दो-चार होना पड़ा। शहर के नालों और निचले इलाकों में तेजी से जल भराव हुआ।
तवा डैम और सतपुड़ा डैम के गेट खोलने पड़े
नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डैम में जलस्तर काफी बढ़ जाने के बाद प्रशासन ने एहतियातन इसके 9 गेट खोल दिए। तेज बारिश और लगातार पानी की आवक के कारण डैम का जलस्तर नियंत्रण से बाहर हो रहा था। इसी तरह, बैतूल जिले के सतपुड़ा डैम में भी पानी लबालब भर गया, जिसके चलते इसके 7 गेट खोलने पड़े। इससे नदी-नालों का जलस्तर और अधिक बढ़ने की आशंका है।
अन्य जिलों में भी तेज बारिश का असर
प्रदेश के अन्य कई हिस्सों में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई। दतिया में शनिवार को 1.5 इंच, जबकि उमरिया में 1.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह, सीधी जिले में भी 127 मिमी बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया और कुछ ग्रामीण इलाकों में संपर्क मार्ग बाधित हो गए।
24 घंटे में डिंडोरी में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्वी मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के बजग क्षेत्र में सबसे अधिक 178 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो प्रदेशभर में सर्वाधिक थी। इसके अलावा रायसेन जिले के उदयपुरा में 163 मिमी, नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में 144 मिमी, मंडला के मवई में 137.8 मिमी, रायसेन के बाड़ी क्षेत्र में 137 मिमी और अन्य स्थानों पर भी 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई।
अगले कुछ दिन और भारी पड़ सकते हैं
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले कुछ दिन यानी 28 से 30 जुलाई तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में इसी प्रकार की मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विशेषकर नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला और डिंडोरी जैसे जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट की स्थिति बनी हुई है। नागरिकों और प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।