Mp Weather: मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना

Mp Weather: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के दो जिलों के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इस समय प्रदेश के ऊपर विभिन्न मौसम तंत्र सक्रिय हैं, जिसके कारण पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में तेज बरसात हो रही है। इस दौरान कई जगह नदियां-नाले उफान पर हैं और जलभराव की स्थिति भी बन रही है।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बैतूल और बुरहानपुर जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर 8 इंच तक बारिश दर्ज हो सकती है। वहीं, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भी साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान जताया गया है। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी, जिनमें बड़वानी, शाजापुर, धार, नर्मदापुरम और भोपाल प्रमुख रहे।

बारिश के पीछे सक्रिय सिस्टम

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय मध्यप्रदेश से होकर एक प्रमुख ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। साथ ही, कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) भी सक्रिय है। यही कारण है कि लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। विभाग ने यह भी कहा कि 17 अगस्त को कई जिलों में बारिश जारी रहेगी, जबकि 18 अगस्त से एक और मजबूत सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

औसत से ज्यादा बारिश दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक प्रदेश में औसतन 30.5 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जबकि प्रदेश की सामान्य औसत बारिश 37 इंच मानी जाती है। यानी, अब तक तय कोटे का लगभग 82 प्रतिशत पानी गिर चुका है और आंकड़ा लक्ष्य से केवल 6.5 इंच दूर है। वहीं, सामान्य से अधिक वर्षा की बात करें तो इस बार अब तक औसतन 6.2 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यानी कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक 24.3 इंच से अधिक पानी बरस चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगस्त के दूसरे पखवाड़े में भी बारिश की रफ्तार बनी रहेगी।