MP Weather: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तक इंदौर, जबलपुर सहित 26 जिलों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि अगले 2 दिनों में 17 जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी की संभावना है। इसके साथ ही 25 जून से भीषण गर्मी कम होने का अनुमान जताया है। आज भोपाल, रायसेन समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश का दौर रहेगा।

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहीं तेज, कहीं मध्यम तो कहीं रुक-रुककर पानी गिर रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित विदिशा, उज्जैन और इंदौर, में 23-24 जून को थोड़ी-थोड़ी देर में जमकर पानी गिरा। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मध्य-दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश में अगले 2 दिनों गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में ठहर-ठहर कर पानी गिर रहा है। भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर मामवा, उज्जैन, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, और छिंदवाड़ा में रह-रहकर पानी गिरेगा।

आपको बता दें कि बीते 3 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। रविवार को तेज गर्मी के बाद शाम को कई जिलों में मौसम बदल गया। भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम में तेज बारिश भी हुई है। आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी के बीच आज यानी सोमवार सुबह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कुछ देर पानी गिरने के बाद धूप भी निकल आई।