मध्यप्रदेश में दो दिन के बाद तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि 18 जून से मानसून मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। शनिवार को छिंदवाड़ा उमरानाला में आंधी चली थी और साथ ही तेज बारिश भी हुई थी। रायसेन, बुरहानपुर और धार के अलावा कई जिलों में प्री-मानसून की बारिश हो गई है। प्रदेश में सबसे गर्म शहर छतरपुर रहा। यहां का तापमान 45.3 रहा। इधर, मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, देवास, नीमच, खरगौन, इंदौर, शाजापुर में 15 को तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया था।
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही मध्यप्रदेश बारिश आएगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में पहले मानसून दक्षिणी इलाके में आएगा। फिर पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। लेकिन, दो दिन भोपाल के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों गर्मी से लोग तपेंगे।
मध्यप्रदेश में 16 जून का ऐसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश में 16 जून को सीधी-सिंगरौली रीवा में गर्मी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इंदौर, भोपाल, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पन्ना में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि शाजापुर, देवास, छतरपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी में आंधी और गरज-चमक का येलो अलर्ट बोला है।