MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप में 7 से 9 मई में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की – फुल्की बारिश दिख सकती है। वहीं, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी मिल सकती है। सिक्किम सहित तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।

Also Read – Saria Cement Rate: अब घर बनाना हुआ और भी आसान, इतने सस्ते हुए सरिया-सीमेंट के रेट, यहां देखे आज का ताजा भाव

दक्षिण भारत कर्नाटक के साथ ही झारखंड, गुजरात, पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, बिहार, लक्षद्वीप, और आंतरिक ओडिशा में कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी में मौसम ने जो उलट फेर लिया है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के साथ-साथ हरियाणा में बिन मौसम बरसात से कई समस्याएं हो रही है।

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में बारिश दर्ज हुई है। दतिया में आठ, सौसर में सात, खजुराहो में पांच, ईसागढ़, इटारसी, आंवला, चंदेरी, दमोह, उमरेठ में चार, राजनगर, चौरी, बैहर, छतरपुर, सागर, पलेरा, भोपाल, चिचोली, डबरा, बैरागढ़, हाटपिपल्या, राजपुर, राघोगढ़, बेगमगंज और भितरवार में तीन सेमी बारिश हुई है।