MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप में 9 मई तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की – फुल्की बारिश दिख सकती है। वहीं, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी मिल सकती है। सिक्किम सहित तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।
अगले 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी तेज वर्षा। वहीं विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो के अंदर प्रदेश के पृथक पृथक भागों में बदरा बरस सकते हैं। वहीं इसी के साथ मौसम विभाग ने मोचा तूफान को लेकर भी पूर्वानुमान जाहिर किया है। ऐसा भी बताया जा रहा हैं की आने वाली10 मई से लेकर 15 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफ़ान के साथ जोरदार बारिश होगी।
Also Read – MP News: भोपाल स्टेशन पर यात्रियों के लिए खोला नया भवन, इन आधुनिक सुविधाओं से होगा लेस
प्रदेश में 15 मई के बाद ही हीट वेव चल सकती है। साफतौर पर छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना आदि स्थानों पर गर्मी का असर तेज रहेगा। ग्वालियर संभाग में गर्मी तेवर दिखाएगी। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में प्रभाव थोड़ा कम रहेगा। आपको यहां बता दें कि इससे पहले रविवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला सा नजर आया। मंडला और सिवनी में बरसात हुई। वहीं, भोपाल में दोपहर के बाद आसमान में काले गहन मेघ छा गए।
इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में भी मौसम ऐसा ही रहा। कई शहरों में गर्मी का प्रभाव दुगुना बढ़ा रहे है। इंदौर में मई में पहली बार टेंपरेचर 41.9 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि ग्वालियर में 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल और जबलपुर में टेंपरेचर 38 डिग्री से ज्यादा रहा। रतलाम और नरसिंहपुर में पारा 41 डिग्री और नरसिंहपुर में 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के 17 शहरों में टेंपरेचर 38 डिग्री से अधिक रहा।