MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में धूलभरी आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज शनिवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।

आपको बता दें कि खजुराहो में टेंपरेचर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। 2 दिन तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी किया गया है। शुक्रवार शनिवार को एक दर्जन जिलों में बरसात दर्ज की गई है। दतिया सागर और नौगांव में भी बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। बारिश और तूफान के पूर्वानुमान से फिलहाल अभी इनकार किया गया है। कई जिलों में प्री मानसून वर्षा का समय देखने को मिलेगा। उत्तर पश्चिम भारत में आ रही नमी के कारण मध्यप्रदेश में वज्रपात के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जारी की गई है।

Also Read – Interesting Gk Question: किस राजा ने अपनी ही मां से शादी कर ली थी, जानें इतिहास के कारनामे

आपको बता दें कि ऐसे में हवा का रुख उत्तरी रहेगा। रात के टेंपरेचर में मंदी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही वायुमंडल में नमी कम रहने के कारण बादल बने रहेंगे। शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में बरसात की हलचल देखने को मिल सकती हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में वर्षा का रिकॉर्ड टूटा है जबकि प्रदेश में इस बार 32 मिली मीटर ज्यादा वर्षा हुई है। अनूपपुर में सर्वाधिक 3 इंच बारिश दर्ज की गई है।