MP Weather: अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।

Also Read – गोरापन बढ़ाने के लिए दही मिलाकर बनाएं ये फेस पैक, निखर जाएगी आपकी त्वचा

भोपाल में शुक्रवार दोपहर में कभी तेज-कभी धीमी बारिश का सिलसिला जारी है। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे के भीतर राज्य में मानसून की एंट्री होगी। इसका रास्ता सीमावर्ती 4 जिलों से होकर आ रहा है। खास बात ये है कि जिस दिन पीएम मोदी मध्यप्रदेश आएंगे उस दिन तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जून और 27 जून के बीच मानसून भोपाल समेत पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने म, मध्यप्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमे कई जिलों के नाम शामिल है जैसे विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला हैं। यलो अलर्ट के मुताबिक विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

इन सबके बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग में जिन राज्यों में आंधी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। उनमें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक ,लक्षदीप, तमिलनाडु शामिल है। मध्य प्रदेश में भी बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से भोपाल, चंबल ग्वालियर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के सतना, श्योपुरकला, पन्ना देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, सागर, दमोह और निवाड़ी छतरपुर जिले में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी दी है।