MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, सीधी, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, सीहोर, रायसेन और भोपाल जिलों में शुक्रवार को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन शहरों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चलने का अंदेशा जताया है। इसके अतिरिक्त भोपाल संभाग के जिलों में और दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, सीधी, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं।

आपको बता दें की गुरूवार को सतत तीसरे दिन राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भयंकर बरसात भी हुई। राजधानी के निकट करोंद इलाके में लगभग आधे घंटे तक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही सीहोर, राजगढ़, महू, ग्वालियर, रायसेन, दमोह, दतिया, मलाजखंड, सागर, मंडला, सिवनी, जबलपुर और नौगांव में भी वर्षा हुई। सिवनी जिले के बरघाट में 4 सेंटीमीटर, सिवनी और भेरुन्दा (नसरुल्लागंज) में 2 सेंटीमीटर, तेंदूखेड़ा, नैनपुर और रायसेन में 1-1 सेंटीमीटर बारिश हुई है

Also Read – Saria Cement Rate: सपनों का महल बनाना हुआ आसान, अब इतने कम हुए सरिया-सीमेंट के दाम, यहां देखें ताजा रेट

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार- शुक्रवार की रात नर्मदापुरम, इंदौर, सागर और ग्वालियर संभाग में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ मामूली बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। वहीं तेज हवाओं के चलते कई जिलों के टेंपरेचर में गिरावट आने के भी आसार व्यक्त किए गए है। मौसम विभाग ने इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, धार, श्योपुर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडौरी जिले में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।