MP Weather: प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण मध्यप्रदेश के कई जिले जलमग्न हो गए हैं। डिंडौरी, मंडला, सिवनी और जबलपुर में निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबलपुर में शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 72 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सबसे ज्यादा रही।
टीकमगढ़ और मंडला में रिकॉर्ड बारिश, बाढ़ जैसे हालात
बीते 24 घंटे में टीकमगढ़ में सर्वाधिक 146 मिमी और मंडला में 89.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भारी वर्षा के चलते इन जिलों में जलभराव और नदियों-नालों के उफान पर आने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।
प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी
शुक्रवार को सुबह से शाम तक प्रदेश के अन्य जिलों में भी अच्छी खासी बारिश हुई। नरसिंहपुर में 68 मिमी, सागर में 36 मिमी, दमोह में 26 मिमी, बालाघाट में 14 मिमी, उमरिया में 8 मिमी, टीकमगढ़ में 17 मिमी, सिवनी में 7 मिमी और छतरपुर के नौगांव में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा खजुराहो में 11 मिमी, छिंदवाड़ा में 3 मिमी, शिवपुरी में 19 मिमी और इंदौर, भोपाल, ग्वालियर समेत कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रही।
पिछले 24 घंटे में तेज बारिश का दौर जारी रहा
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली। टीकमगढ़ में 146 मिमी, मंडला में 89.6 मिमी, गुना में 53.7 मिमी, शिवपुरी में 31.2 मिमी, दतिया में 19.2 मिमी और पचमढ़ी में 13.8 मिमी पानी बरस गया। वहीं भोपाल में भी 12.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को सिवनी, मंडला और बालाघाट में “अत्यधिक भारी बारिश” की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मैहर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में “अति भारी वर्षा” की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है
इसके अलावा, सिंगरौली, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, दतिया, मुरैना और शिवपुरी में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कई जिलों में अचानक बाढ़ की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और निचले इलाकों में निम्न से मध्यम स्तर की फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की आशंका है। यह खतरा विशेष रूप से दमोह, पन्ना, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर और सीधी जिलों में बना हुआ है।