MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून ने पूरी ताकत के साथ दस्तक दी है। तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। शनिवार को राजधानी भोपाल सहित मंडला, शिवपुरी, श्योपुर और उमरिया जैसे जिलों में भारी बारिश ने कहर बरपाया। कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मंडला और शिवपुरी में नदी-नालों का उफान, संपर्क टूटा
मंडला जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण माहिष्मती घाट पर बना रपटा बह गया। शिवपुरी जिले में तेज बारिश के चलते कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए, जहां घरों में पानी घुस गया और लोग फंसे रह गए। श्योपुर के कई ग्रामीण इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव में जुटी हुई हैं।
क्वारी नदी का कहर, उमरिया में डैम के गेट खोले गए
शिवपुरी जिले के कुछ गांवों में क्वारी नदी का पानी घुसने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर उमरिया में भारी वर्षा के कारण संजय गांधी डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं, ताकि अतिरिक्त पानी को निकाला जा सके। जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण आस-पास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कटनी के रिठी में सबसे ज्यादा बारिश, मंडला भी पीछे नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कटनी जिले के रिठी में हुई, जहां 230.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा मंडला के निवास में 188.4 मिमी, बिजाडंडी में 181.2 मिमी, पन्ना के अमनगंज में 169.2 मिमी, उमरियापन (कटनी) में 165 मिमी और नारायणगंज (मंडला) में 163.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज जोन
मौसम विभाग ने मंडला और कटनी जिलों में भारी बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, गुना, शिवपुरी जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। येलो अलर्ट की श्रेणी में सिंगरौली, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, मंदसौर, नीमच आदि जिले शामिल हैं, जहाँ गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के तापमान पर एक नजर: कहाँ कितना रहा पारा?
अधिकतम तापमान के लिहाज़ से ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जहाँ 34.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इसके बाद खजुराहो (32.4°C), दतिया (32°C), रीवा (30.6°C) और टीकमगढ़ (30.5°C) का स्थान रहा।
न्यूनतम तापमान की बात करें, तो सबसे ठंडी जगह रही पचमढ़ी, जहाँ तापमान केवल 15.4°C रहा। इसके अलावा खरगोन (18.2°C), खंडवा (19°C), नरसिंहपुर (19.2°C) और अमरकंटक (20.8°C) में भी पारा कम रिकॉर्ड किया गया।
बड़े शहरों का हाल: कहाँ कितनी गर्मी, कहाँ कितनी ठंडक?
प्रदेश के प्रमुख शहरों में ग्वालियर में सबसे अधिक 34.3°C तापमान दर्ज किया गया। इसके बाद उज्जैन (26.8°C), इंदौर (26.4°C), और भोपाल व जबलपुर (25.6°C) में भी अपेक्षाकृत ठंडा मौसम बना रहा।