MP Weather: बर्फीली हवाओं से कांपा प्रदेश, नौगांव में 3 डिग्री पारा, ग्वालियर-सतना सहित कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

मध्यप्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जिसने आम लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासतौर पर प्रदेश के पूर्वी अंचलों में इस बार सर्दी का असर कुछ ज्यादा ही तीखा नजर आ रहा है। पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश में तापमान को तेजी से नीचे गिरा दिया है। शहडोल जिले के कल्याणपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है। इतनी कम ठंड ने लोगों को अलाव और अतिरिक्त गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है।

इस सर्दी के सीजन में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों—जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग—में ठंड का असर सबसे ज्यादा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 दिसंबर की रात को प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। कल्याणपुर के अलावा छतरपुर के नौगांव में तापमान 3 डिग्री, उमरिया में 3.1 डिग्री, खजुराहो में 4.4 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री और पचमढ़ी में 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि ठंड ने इस बार पुराने रिकॉर्ड को भी चुनौती दी है।

प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी रात का तापमान बेहद कम रहा। मंडला और रीवा में पारा 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जबकि सतना में 5.2 डिग्री, दतिया में 5.7 डिग्री और मलाजखंड में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी भोपाल में भी रात का तापमान गिरकर 5.6 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे सुबह और देर रात ठिठुरन साफ महसूस की गई। इंदौर और ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, उज्जैन में 9.2 डिग्री और जबलपुर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुल मिलाकर प्रदेश के करीब 30 शहर ऐसे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

ठंड के साथ-साथ घने कोहरे और शीतलहर ने भी जनजीवन को प्रभावित किया है। सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। दतिया और खजुराहो में दृश्यता मात्र 50 से 200 मीटर के बीच दर्ज की गई। सतना, नौगांव, रीवा, सीधी, खरगोन और मंडला जैसे इलाकों में भी कोहरे की चादर तनी रही। इसका सीधा असर यातायात पर पड़ा और दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने ठंड को लेकर कई जिलों में चेतावनी भी जारी की है। भोपाल, सीहोर, शहडोल और उमरिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में रात और सुबह के समय तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है। ठंडी हवाओं के चलते खुले क्षेत्रों में ठिठुरन और बढ़ेगी। वहीं ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी जिलों में शीत दिन की स्थिति बनने की आशंका है, जबकि छतरपुर जिले में शीतलहर के साथ-साथ शीत दिन दोनों की चेतावनी दी गई है, यानी यहां दिन और रात दोनों समय ठंड का असर बना रहेगा।

इसके अलावा भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, मैहर, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें और अनावश्यक रूप से सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें।