MP Weather : मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, इन 19 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कई ज़िलों में भारी बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास कम हो गया है और ठंडक महसूस हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक इंदौर समेत 19 ज़िलों में आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने के आसार है।

वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें अगले तीन दिनों तक गरज चमक और आँधी तूफ़ान के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। वही मौसम विभाग ने 23 अप्रैल तक प्रदेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर रहने का आसार जताया है। साथ ही प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी का असर अप्रैल के पहले हफ़्ते से ही देखने को मिल रहा है लेकिन इसी बीच भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

वहीं शुक्रवार को भी कई ज़िलों में भीषण गर्मी देखने को मिली तो कई ज़िलों में भारी बारिश भी हुई। साथ ही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खरगोन, सतना, दमोह और रीवा में भी लगातार भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, उमरिया में लगातार आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश हो सकती है।

वहीं बात अगर इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिंडोरी की बात करें तो यहाँ पर भी भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं 20 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतुल, सिवनी, मण्डला, बालाघाट में आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

वही अप्रैल में मध्य प्रदेश में बारिश के कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं। साथ ही भोपाल में भी क़रीब दो इंच तक बारिश दर्ज की गई है। वहीं अप्रैल में लगातार 2-3 दिनों तक बारिश होने का रिकॉर्ड भी बना हुआ है। साथ ही आने वाले दिनों में और भी ज़्यादा भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 7 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है।