MP Weather : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल किया बेहाल, अगले दो दिन छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, अगले दो दिन से मध्यम से घना कोहरा छाया रहने की संभावनाएं जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बता दे पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी शुरू हो गई है जिसे कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है तो कहीं पर भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

तापमान में गिरावट दर्ज

मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस 16 जनवरी से एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वही रात का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी बढ़ने से हवाओं की दिशा दक्षिण पूर्वी एवं दक्षिणी हो गई है। इसका असर लगातार तापमान बढ़ने और घटने में देखने को मिल रहा है। हालांकि रात के समय हवाओं का रूख उत्तरी एवं उत्तर पूर्वी होने की वजह से ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है।

कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे सोमवार को कई शहरों में मध्यम से लेकर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है और दृश्यता घटकर 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रह गई है। हालांकि रीवा, सतना, मुरैना, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्का कोहरा होने से दृश्यता 200 मीटर से 800 मीटर के बीच रह सकती है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को भी मिल सकती है।

ऐसा रहा मौसम

बता दें कि शनिवार को 21 शहरों में धूप निकली थी। जिसके बाद भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के करीब 13 शहरों में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया था। वहीं, बात करें ग्वालियर, रीवा और दतिया की तो यहां रातें सबसे ठंडी थी। इसके साथ ही रविवार को भी पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। हालांकि घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। भिंड, ग्वालियर, मुरैना, मऊगंज, दतिया सहित कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी काम रह गई।