MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।

Also Read – MP News : इंदौर की 7 औद्योगिक कंपनियों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार, 19 जून को भोपाल में होगा MSME सम्मेलन

MP मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 और 18 जून को वर्षा और 19 और 20 जून को तेज बरसात होने का अंदेशा है। वही ग्वालियर-चंबल में भी 18-19 जून को तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। 19 जून को पश्चिमी मध्यप्रदेश के क्षेत्र खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं वर्षा होगी। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी श्योपुरकलां में भरे बरसात हो सकती है। 19 जून से जबलपुर समेत संभाग के जिलों में तेज हवा और बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में 17 और 18 जून को मौसम स्पष्ट रहेगा, लेकिन 18-19 जून को गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बरसात होने के संकेत है। इससे दिन और रात के टेंपरेचर में कमी होने की आशंका रहेगी। बारिश से दिन का टेंपरेचर 38 और रात में टेंपरेचर 26-27 डिग्री तक पहुंच सकता है। इंदौर में रविवार को बादल छाने के साथ शाम को बूंदाबांदी होने की भी प्रबल आशंका बनी हुई है। ग्वालियर में शनिवार को कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। साइक्लोन के असर से 19 से 22 जून तक आंधी-वर्षा और ओलावृष्टि की आशंकाएं हैं।