MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज शनिवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।
MP मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज 5 जून को इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओले बरस सकते हैं। वहीं इंदौर-ग्वालियर समेत करीब 20 जिलों में मौसम परिवर्तित रहेगा और फुहारें पड़ सकती है। वर्षाकाल के 20 जून या इसके बाद ही प्रदेश में प्रवेश करने की आशंका है कि 18 जून को खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जिले के रास्ते मध्यप्रदेश में एंट्री दे सकता है। भोपाल में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। 8 जून से मौसम क्लियर हो सकता है। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में मेघ छाने और मामूली बारिश की संभावना बनी हुई है।
Also Read – Interesting GK Question: लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती?
जानकारी के लिए बता दें भोपाल, सीहोर, बड़वानी, देवास, मंदसौर, नीमच, भिंड, श्योपुरकलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में बरसात होने के संकेत। बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओले गिरने का अंदेशा हैं। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की आशंका है।
MP मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से 6 जून तक भोपाल, उज्जैन सहित ग्वालियर-चंबल में गरज चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश के संकेत है, इस बीच 40-50 Km प्रतिघंटे की गति से हवा चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। आज संडे को भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा और बुरहानपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।