MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
देश में एक बार फिर से झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई। कुछ स्थानों में ओले भी गिरे। इस दौरान शहर के 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चली। रायसेन में सर्वाधिक 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं, नौगांव, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, दतिया, सिवनी गुना, भिंड, मुरैना, सागर छतरपुर के कुछ स्थानों में भी बारिश हुई।
वहीं आपको बता दें कि मौसम स्पेशलिस्टों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते प्रदेश में ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब नौतपा की शुरुआत बारिश से हुई हो, लेकिन विभाग ने अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने का अंदेशा जताया है। स्पेशलिस्टों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की पहुंच कम होने से आने वाले दिनों में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं रहेगा, लेकि 29 मई से नया सिस्टम बनने की भी आशंका जताई जा रही है।
Also Read – Bank Holiday : जून में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, जल्द निपटा लें सभी कार्य, देखें अवकाश की पूरी लिस्ट
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बरसात का सिलसिला देखने को मिला, जिससे मौसम में हल्की ठंडक भी देखने को मिली। भोपाल में पुरे दिन धूप खिली रहने के बाद शाम को अकस्मात मौसम बदलने के बाद 70 किमी की गति से तेज हवाएं चलना शुरु हो गई। तेज हवाओं के साथ ही वर्षा होने से कई जगह बिजली गुल होने की जानकारी भी मिली। वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बरसात का सिलसिला देखने को मिला।
इसी बीच प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के नए सिस्टम का प्रभाव जल्द देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई से नया सक्रिय सिस्टम होगा, जिससे बरसात का सिलसिला एक बार फिर देखने को मिलेगा। विभाग के मुताबिक पिछले तीन माह से मार्च, अप्रैल और मई में भी बारिश, आंधी-तूफान और ओलवृष्टि हुई है, जिससे इस बार लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है।