MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

दरअसल लगातार पांचवे दिन राजधानी भोपाल में भयंकर बरसात का दौर देखा गया। इसी बीच बारिश के साथ साथ ही तेज हवा भी चली। राज्य के नजदीकी इलाके में आधे घंटे तक वर्षा देखने को मिली। इसके अतिरिक्त दतिया, दमोह, रायसेन, ग्वालियर, राजगढ़, सीहोर, सागर, मंडला, सिवनी, जबलपुर और नौगांव में भी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को उज्जैन, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, ग्वालियर जिले में भी बरसात हुई। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। अब मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटों में इन जिलों भारी बारिश हो सकती हैं।

आपकी बता दें कि तेज हवा एवं गरज-चमक के साथ जोरदार बादल भी बरस सकते हैं। IMD के द्धारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मई के अंत में ऐसा ही मौसम रहेगा। इस कारण टेंपरेचर भी लुढ़केगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को भी प्रदेश के 4 जिलों में बरसात का सिलसिला जारी रहा। MP में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी नौतपा का आगाज फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से फिर शाम होते-होते MP में मौसम बदलेगा।

Also Read – MP Board : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को जारी होंगे कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे! जानिए पूरी अपडेट

रविवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक भोपाल, ग्वालियर और नौगांव में बूंदाबांदी हुई। सीहोर में कुछ स्थानों में ओले भी गिरे हैं। वहीं, शनिवार रविवार दरमियान इंदौर, उज्जैन और दतिया में बारिश हुई है। इंदौर में सर्वाधिक 28.7 मिलीमीटर पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी प्रदेशवासियों को प्री मानसून बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, नर्मदापुरम, सीहोर, डिंडोरी, देवास और नरसिंहपुर जिलों में गरज चमक के साथ पानी गिर सकता है।