MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।

Also Read – Saria Cement Price : सरिया सीमेंट की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए आज का लेटेस्ट रेट

वहीं, IMD ने प्रदेश के 10 जिलों बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, दमोह, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, खंडवा, धार, रायसेन, सतना और हरदा में अगले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश (115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक) एवं बिजली गिरने के संकेत जारी किए हैं जिस्ले चलते इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में (रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) मध्य प्रदेश के बैतूल में 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि जावरा, बमोरी, पाली, पठारी एवं पोरसा में नौ-नौ सेंटीमीटर और पिपरिया, गैरतगांग, बैरागढ़, नौरोजाबाद, गाडरवारा, जयसिंहनगर एवं माडा में आठ-आठ सेंटीमीटर बारिश हुई है।

वहीं IMD के अनुसार इस दौरान भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर समेत राज्य के 22 जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश (64.5 मिलीमीटर से 115.6 मिलीमीटर तक) को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्य प्रदेश में एंट्री कर चुका है। इसी के साथ विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मानसूनी हलचल के कारण राज्य में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में भी इजाफा हो सकता है।