MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप में 9 मई तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की – फुल्की बारिश दिख सकती है। वहीं, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी मिल सकती है। सिक्किम सहित तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत दर्जन भर से ज्यादा जिलों में बरसात का अंदेशा जताया है। जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, खरगोन, रायसेन और बैतूल में ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है। साथ ही भोपाल, गुना, अशोकनगर, शाजापुर जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होगी। फिलहाल प्रदेश में दो से तीन दिन मेघमय और बारिश का मौसम बना रहेगा।

Also Read – Saria Cement Rate: भयानक सस्ते हुए सरिया सीमेंट के रेट, जल्द बना ले सपनों का आशियाना, जानें भाव

शनिवार को सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक प्रदेश के 2 जिले रतलाम और उज्जैन में तेज बरसात हुई। रतलाम में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, जबकि उज्जैन में सिर्फ मामूली बौछारें हुई है। इसके पहले शुक्रवार शनिवार के मध्य इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिली। इसके अतिरिक्त राज्य के अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा।

मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पानी गिरने बिजली चमकने और गरज चमक के साथ मामूली से तेज बौछार पड़ने की चेतावनी जारी की है। इंदौर संभाग के जिलों में और सीहोर, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगल जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है, यहां झमाझम बारिश होने के भी प्रबल आसार बन रहे हैं।