MP Weather: अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 12 जिलों में होगी आंधी तूफान के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

Also Read – Aadhar Card: अब आधार कार्ड में बदलाव करना हुआ आसान, घर बैठे करें अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि, आज दोपहर बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने बुरहानपुर, हरदा और देवास में आज भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही विदिशा और रायसेन समेत तकरीबन 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीती शाम से छिंदवाड़ा में मौसम में तीव्रता देखने को मिली और कुछ ही देर में लगभग 20 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि अब तक रीवा संभाग में ही सबसे कम बारिश देखने को मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की गीतविधि देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग जिलों में देखने को मिल सकती हैं। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहाँ भी मौसम विभाग ने कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। श में कई वेदर सिस्टम के साथ मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। ऐसे में अब लोगों को आने वाले समय में केसी बारिश होगी ये जानने काबेसब्री से इंतजार है।