MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज शनिवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक होने के साथ ही खंडवा खरगोन बुरहानपुर के रास्ते यह भोपाल प्रवेश कर सकते है। 18 से 20 जून के बीच में मानसून प्रदेश में सक्रिय हो सकता है। इन सबके बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में श्योपुरकला, धार, बैतूल, इंदौर, रायसेन, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, रतलाम, दमोह, सिवनी, देवास, भोपाल और मंदसौर में गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना जताई है।
Also Read – Interesting GK Questions : ऐसा कौनसा जीव है जो जिंदगी भर बिना पानी पिए जीता है?
प्रदेश में लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते अलग-अलग हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का दौर देखने को मिला है। आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का अनुमान है। दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर भी एक चक्रवात निर्मित हुआ है, जिसके कारण मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में 1 सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।
जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरे, जबकि सागर, नीमच, बैतूल, रायसेन, उज्जैन, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर, मंडला, शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंदसौर, विदिशा और रायसेन में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने खरगोन, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार जिले में गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है। इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल, शहडोल संभाग के जिलों सहित छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।