MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में लू का प्रकोप अब थम चूका है। दरअसल, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। जिसके प्रभाव से अगले 3 -4 दिन तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अंदेशा भी जताया गया हैं। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आंधी और तूफानी बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट आएगी। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर 18 मई तक अंधड़ की स्थिति रहेगी। मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी भोपाल से लगे रायसेन जिले में सबसे अधिक 14 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके आलावा नर्मदापुरम, सागर, गुना, भिंड. मुरैना, सिवनी, नौगांव और दतिया में भी कई स्थानों बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मौसम के ऐसे ही बने रहने का अंदेशा बताया है। साथ ही कई जगहों पर तेज हवाओं के चलने के भी आसार जताए गए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ साधारण वर्षा का सिलसिला देखने को मिल सकता है।

Also Read – कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, तबादले की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जानिए किसे मिलेगा लाभ

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की रात नर्मदापुरम, इंदौर, सागर और ग्वालियर संभाग में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ मामूली वर्षा का सिलसिला देखने को मिल सकता है। वहीं तेज हवाओं के चलते कई जिलों के टेंपरेचर में गिरावट आने के भी आसार व्यक्त किए गए है। मौसम विभाग ने इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, धार, श्योपुर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडौरी जिले में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून की दिनांक जताते हुए कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार तीन दिन की देरी के साथ 19 जून को प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। हालांकि इसके चार-पांच दिन आगे पीछे होने की भी आशंका जताई गई है। वहीं बारिश इस बार भी पिछले साल की तरह अच्छी होने की आशंका जताई जा रही है।