MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज शनिवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।

MP मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है लेकिन मध्यप्रदेश में इसका कुछ ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि आज यानी 29 मई को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है, जो जून के पहले हफ्ते तक सक्रिय रह सकता है जिसके असर से आंधी-बारिश से होगी।इसके असर से इंदौर में 29 व 30 मई को आसमान में काले घने मेघ छाने के साथ साधारण बूंदाबांदी होने की भी आशंका बनी हुई है। वही उत्तर भारत में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ और मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रहे ट्रफ लाइन के कारण भोपाल, जबलपुर समेत संभाग के जिलों में बादल और हल्की बारिश के आसार हैं।

Also Read – Bank FD: बैंक ग्राहकों की बल्ले बल्ले, एफडी कराने पर मिलेगा अब इतना ज्यादा पैसा

मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है। भोपाल, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट और बुरहानपुर, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, बालाघाट, मंडला, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में भी कहीं-कहीं वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इन जिलों में कई जगहों पर तेज आंधी भी चल सकती है और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं IMD ने जबलपुर, ग्वालियर और सतना जिले में धूल भरी आंधी चलने का भी अंदेशा जताया हैं। राजधानी भोपाल में सुबह के समय साधारण मेघ घिरे हुए थे और लगभग 13 किलोमीटर की गति से हवाएं चल रही हैं। जबकि इंदौर में बादल क्लियर रहने की आशंका है। जबलपुर, ग्वालियर और सतना में धूल भरी आंधी चलने के बाद गरज के साथ धुआंधार बरसात होगी। मौसम विभाग ने बेकार मौसम को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है। इनके अतिरिक्त उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगरा मालवा, टीकमगढ़, डिंडोरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, चंबल, नरसिंहपुर, निवाड़ी में भी धुआंधार बरसात की आशंका जताई हैं।