MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज शनिवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना,छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। बैतूल,सीहोर, बुरहानपुर, धार, खरगोन, खंडवा, देवास में भी बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी भोपाल में भी पानी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मंगलवार तक इंदौर, उज्जैन और धार में भी पानी गिर सकता है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जबलपुर संभाग के डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा में भी छींटे पड़ सकते हैं। ग्वालियर, चंबल में भी आंधी के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की आशंका है।
वहीं पुरे देशभर में चल रही मानसूनी एक्टिविटीज के आधार पर मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रदेश में मानसून 20 जून के करीब करीब एंट्री कर सकता है। प्रदेश में मानसून से पहले ही दो मौसम प्रणाली एक्टिव हैं। वहीं आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार से टेंपरेचर 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे आने का अंदेशा है। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक 17 जून से प्रदेश में प्री मानसून हलचल के रूप में कहीं-कहीं मामूली बरसात, वज्रपात के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा जताया गया है। प्रदेश के कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चल सकती हैं। उधर, शुक्रवार-शनिवार के बीच भी प्रदेश के कुछ जिलों में वर्षा हुई। ग्वालियर में 1.6, टीकमगढ़ में 1 और नरसिंहपुर में 1 मिलीमीटर वृष्टि दर्ज हुई है।