MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदलता हुआ नज़र आ रहा है। यहां पर भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है और लोग भीषण गर्मी की चपेट में आ रहे है। हर दिन पारा बढ़ता ही जा रहा है। पारा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से लोगों को दफ़्तर जाने में काफ़ी परेशानी हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को जहाँ पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज़ गर्मी का अलर्ट हैं।
तो वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कुछ ज़िलों में बादल छाने के साथ साथ भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, गुना, विदिशा और सागर में भीषण गर्मी पढ़ने का अनुमान जताया है। साथ ही निमाड़ के खंडवा, खरगोन, बड़वानी ज़िलों सहित अन्य स्थानों पर भी तेज़ गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
जबकि छिंदवाड़ा समेत कुछ ज़िलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही आज हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले 4-5 दिनों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि उत्तर पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में मौसम साफ़ रहेगा। इसी के साथ गर्मी भी बढ़ेगी।
साथ ही 8 और 9 मई को हीट वेव चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के नागरिकों को अभी गर्मी से राहत मिलते नहीं दिख रही है क्योंकि मौसम विभाग ने मंगलवार को भी तेज गर्मी की चेतावनी जारी की है। भोपाल में 40.7 डिग्री, इंदौर में 39.3 डिग्री, ग्वालियर में 42 डिग्री, जबलपुर में 40.9 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री, शिवपुरी में 42 डिग्री, मलाजखंड में 42.4 डिग्री, खंडवा में 42.5 डिग्री, मंडला में 42.2 डिग्री, सीधी में 42.4 डिग्री, और रीवा में पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।