मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है। प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में बारिश दर्ज की गई है। कल रविवार को कई जिलों में भारि बारिश के साथ बिजली भी गरजी। प्रदेश के 43 जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है। सबसे ज़्यादा बारिश निवाड़ी में हुई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्र ने कहा कि मानसून ट्रफ अब नीचे आने लगा है, जिसके कारण से प्रदेश के उत्तरी इलाके में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा गुजरात के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। उज्जैन, इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर में ज़्यादा बारिश होने के आसार है।
प्रदेश में सोमवार को यहां होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि देवास, पश्चिमी सीहोर और छिंदवाड़ा में बिजली के साथ बहुत तेज बारिश होने के आसार है। साथ ही बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्ना, पेंच, सिवनी, अलीराजपुर, बड़वानी, बावनगजा, धार, मांडू और इंदौर में बिजली के साथ तेज बारिश होने के आसार है। हरदा, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, महेश्वर, शाजापुर, बालाघाट, उज्जैन, झाबुआ, मंडला, कान्हा, रतलाम, आगर, गुना, पश्चिम जबलपुर, नरसिंहपुर और डिंडोरी में बिजली के साथ मध्यम बारिश और हल्की आंधी आने के आसार है। अशोकनगर, श्योपुर कलां, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, भीमबेटका, सीधी, टीकमगढ़, मैहर, कटनी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, सागर, दक्षिण दमोह, नर्मदापुरम, अमरकंटक, पचमढ़ी और अनूपपुर में देर रात के आसपास बिजली कड़कने के आसार है।